
AMU OLD BOYS' (ALUMNI) ASSOCIATION
(Gorakhpur Chapter - under the aegis of Gorakhpur Aligs Welfare Association (Regd.)
Sir Syed Day 2025
मोहतरम अलीग बिरादरान,
अस्सलाम-ओ-अलैकुम,
ताख़ीर के लिये माज़रत की दरख्वास्त के साथ मैं आप सबको मुबारकबाद देता हूँ कि हमेशा की तरह इस साल भी हम सब बाबा-ए-क़ौम सर सयैद अहमद खाँ के यौमे पैदाईश ’’सर सयैद डे’’ का जश्न पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ बहुत ही आला तरीक़े से मनाने में कामयाब रहे।
दोस्तों, हमारी कोशिश रहती है कि इस मुबारक मौक़े को हम सिर्फ एक डिनर तक ही मेहदूद न रख़े, बल्कि इसको सर सयैद के नक़्श-ए-क़दम पर चलने के अपने अहद की तजदीद का ज़रिया बनाने की कोशिश करें। इसी वजह से हम हर साल कुछ कामयाब और दानिशवर मेहमानों को बुलाकर उनकी फिक्र से रु-ब-रु होते हैं और अपनी मंज़िल की राह का सही रुख तलाश करने की कोशिश करते हैं। इस साल भी हमारे मेहमानात की फेहरिस्त में मुल्क के बेहतरीन साईन्टिस्ट, माहिर-ए-तालीम, हालिया और मुस्तक़बिली टेक्नोलोजी के एक्सपर्ट, मुल्क के मुहाफिज़ और निगराँ शख़्सियतें थीं जिनके दानिशमन्दाना और रौशन ख़्यालात से हमारी महफिल जगमगा गई। हमें उम्मीद है कि हम सब सिर्फ इससे लुत्फआन्दोज़ ही नहीं हुये होंगे बल्कि आईन्दा वक़्त में हमको इससे भरपूर रहनुमाई हासिल होगी।
इस बार, प्रोग्राम की तैयारियों के दौरान अपनी तन्ज़ीम के मक़ाबिल चुनौतियों से भी हमारा साबका हुआ, लेकिन हम उनसे बिलकुल भी परेशान नहीं हुए और न ही इन्शाअल्लाह आगे होंगे। हमारे पेश-ए-नज़र हमेशा ये हक़ीक़त रही कि हर तन्ज़ीम को ये सब झेलना ही पड़ता है। जिन मुसीबतों का सर सैयद ने सामना किया, उनके मुक़ाबले में ये तो ज़र्रा बराबर भी नहीं थी। हमें इनसे आगाह रहना है और यकजहती से काम करना है। इसके लिये हमारी टीम को अपनी बिरादरी पर पूरा ऐतबार है।
आप सबसे मेरा वादा है कि हमारी गोरखपुर अलीग्स वेलफेयर एसोसियेशन की टीम अपनी पूरी क़ूवत से तन्ज़ीम की तरक़्क़ी और बेहतरी के लिये काम करती रहेगी। आप सबसे भी दरख़्वास्त है कि आप भी एसोसियेशन के कामों में दिल्चस्पी के साथ हिस्सा लें क्योंकि ये हम सबकी अपनी एसोसियेशन है।
आप सबकी दुआओं का तलबगार,
नुसरत अब्बासी
